नारियल पानी के फायदे और नुकसान ( Health Benefits of Coconut water and Side Effects ) कोकोनट वोटर यानी नारियल पानी जी हां कुदरत की बनायी हुई नायाब चीज। नायाब इस लिए हे क्यों की यह दिखने में तो एक साधारण पानी के समान ही हे मगर इस में मौजूदा पोषकतत्व यानी Nutritions की बात की जाए तो कई तरह के फलो और पौस्टिक खाद्य पदार्थो को यह पीछे छोड़ने में सक्षम हे। नारियल पानी टेस्ट में भी लाजवाब होता हे और हमारे स्वास्थ के लिए भी लाजवाब हे। नारियल पानी आसानी से हमें हर जगह उपलब्ध होता हे। और समुन्दर के किनारे ये बहोत पाया जाता हे। समुन्दर के किनारे पर बैठ कर नारियल पानी पीने का मजा ही कुछ और हे। चाहे सुबह हो या शाम सुबह में जब सूरज उग रहा हो तब और शामको जब सूरज ढल रहा हो तब उस वक़्त समुन्दर किनारे जो सुन्दर नज़ारा बनता हे उसे देखते देखते नारियल पानी पीने का मज़ा ही अलग हे। ऐसा लगता हे जैसे की हम स्वर्ग का अनुभव कर रहे हो। समुन्दर के किनारे बैठकर ठंडी ठंडी हवा खाते हुए लेहरो के साथ नारियल पानी पीने से हमारा मूड भी फ्रेश हो जाता हे और हम एकदम तनाव मुक्...
कॉफ़ी पीने के फायदे और नुकसान - Coffee Benefits And Side Effects in Hindi कॉफ़ी (Coffee) जिसका सेवन हम सुबह या शाम में किया करते हे। कुछ लोग सुबह में चाय से ज्यादा कॉफ़ी पीना पसंद करते हे और पीने में कोई बुराई भी नहीं। कॉफ़ी टेस्ट में लाजवाब होती हे और इसे पीनेमे भी अनोखा आनंद मिलता हे। कॉफ़ी कई प्रकार की होती हे लेकिन इसके दो मुख्य प्रकार हे एक हे हॉट कॉफ़ी और दूसरी हे कोल्ड कॉफ़ी । और इन दो प्रकार की कॉफ़ी में भी कई तरह की कॉफ़ी शामिल हे जैसे की एस्प्रेसो , कैपुचिनो ,कैफ़े मौका जैसी और भी कई प्रकार की कॉफ़ी हे। इन अलग अलग वैराइटी की कॉफ़ी का टेस्ट भी निराला होता हे। और इन्हे पीने में भी बहोत मज़ा आता हे। कॉफ़ी को पीने के बाद हम एनर्जी से भरपूर और तनावमुक्त महसूस करते हे। वो इस लिए क्योकि कॉफ़ी में कुछ ऐसे पोषकतत्व मौजूद हे जो हमारे स्वास्थ के लिए बेहत फायदेमंद होते हे। कॉफ़ी एक ऐसी चीज़ हे जो आसानी से हमें कई पर भी मिल जाती हे। छोटे से छोटी होटल हो या कोई खाने पीने की जगह चाय और कॉफ़ी हमे हर जगह पायी जाती हे। किसी ऑफिस में भी आप देखेंगे के वहा पर भी चाय और कॉफ़ी की मशीन लगायी ह...